डबवाली (यंग फ्लेम)पुलिस ने बीती 24 जुलाई को मोटरसाइकिल चोरी के एक आरोपी राहूल पुत्र हाकमचंद निवासी सुरेशिया बस्ती हनुमानगढ को गिरफ्तार कर उसे पूछताछ के लिए डबवाली अदालत से दो दिन के पुलिस रिमांड हासिल किया था। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि उसने बीती 1 अपै्रल को मंडी डबवाली क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल अपने अन्य दो साथियों मुकेश पुत्र सोहनलाल निवासी सुरेशियाबस्ती हनुमानगढ व मंडी डबवाली निवासी मुकेश के साथ मिलकर चोरी किया था। उसने बताया कि चोरीशुदा मोटरसाइकिल को हनुमानगढ निवासी रघुवीर पुत्र कृष्ण को दिया था। पुलिस ने 25 जुलाई को पकड़े गए आरोपी राहूल को डबवाली अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया और उसकी निशानदेही पर उक्त चोरीशुदा मोटरसाइकिल को हनुमानगढ से रघुवीर के कब्जे से बरामद कर चोरीशुदा सामान रखने के आरोप में रघुवीर को भी गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी महासिंह ने बताया कि रघुवीर के कब्जे से 2 और मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए है। जिसके वह कोई कागजात बगैराह पेश नही कर सका, संभवत चोरी के होने की आशंका के चलते उक्त मोटरसाइकिलोंं को भी कब्जे में ले लिया है। थानाप्रभारी ने बताया कि इस वारदात के दो अन्य आरोपियों मुकेश निवासी डबवाली व मुकेश पुत्र सोहनलाल निवासी हनुमानगढ इस मामले में वांछित है और उन्हें शीघ्र ही दबिश देकर गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ निवासी मुकेश पुत्र सोहनलाल इस गिरोह का सरगना है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों राहूल व रघुवीर से पूछताछ के दौरान उनके कई अन्य साथियों की पहचान होने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरोह के पकड़े गए सदस्यों से पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल चोरी की करीब एक दर्जन वारदातों की सुलझने की संभावना है।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 27 जुलाई 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें