डबवाली (यंग फ्लेम) बुजुर्गों के लिए पेंशन प्राप्त करना किसी युद्ध जीतने से कम नहीं है। जब से सरकार ने पेंशन का भुगतान बैंक के माध्यम से कराने का फरमान जारी किया था तब से बुजुर्गों के समक्ष नई-नई मुसीबतें आ रही हैं। पहले स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए बुजुर्गों को बार-बार धक्के खाने पड़े थे। कई बार फोटोग्राफी हुई पर अधिकांश कार्डों में खामियां रह गई। किसी कार्ड में किसी की फोटो नहीं थी तो किसी कार्ड पर अंगूठा का निशान। इन खामियों को दुरुस्त करने के लिए समाज कल्याण विभाग में सिरसा व चौपटा खंड के बुजुर्गों को बुलाया गया था पर वहां पर एक ही काउंटर होने की वजह से बुजुर्गों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्मार्ट कार्ड में व्याप्त गलतियों को ठीक कराने के लिए दोनों खंड के लगभग ढाई सौ बुजुर्ग यहां पहुंचे हुए थे। एक ही काउंटर पर गलतियां ठीक करने की व्यवस्था के कारण बुजुर्गों को कई घंटों तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा। गर्मी के मौसम में लाइन में लगे हुए बुजुर्ग पसीने-पसीने हो रहे थे। बुजुर्गों का कहना था कि स्मार्ट कार्ड की गलतियों को ठीक करने के लिए एक नहीं बल्कि कई काउंटर बनाए जाए ताकि जल्द से जल्द गलतियां दूर की जा सके तथा उन्हें भी कई घंटों तक लाइन में खड़ा न होना पड़े।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 27 जुलाई 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें