डबवाली( डॉ सुखपाल)-
नवरत्न बासल पेट्रोल पम्प के सामने ट्रक यूनियन के पूर्व प्रधान गुरचरण फौजी वाली गली में स्थित एक मकान में आग लगने से हजारों की नगदी व मकान में पड़ा सारा सामान जल कर राख हो गया । प्राप्त जानकारी अनुसार बेनामी राम पुत्र हर प्रसाद खुरजा निवासी भूरा भवन आरेवाले के मकान में बतौर किरायेदार है तथा स्वयं कूलर मिस्त्री है और बठिण्डा स्थित एक प्राईवेट फैक्ट्री में कार्यरत है। बीती सायं लगभग 7 बजे बेनामी का परिवार अपने सम्बन्धी के निवास कॉलोनी रोड पर जन्म दिन की पार्टी में शामिल होने के लिए गया हुआ था तथा घर में बने मन्दिर में माँ की जोत जल रही थी। रात्रि 8 बजे के लगभग पड़ोस में रह रही बिन्द्र कौर को कुछ जलने की दुर्गन्ध महसूस हुई तो उसने देखा कि साथ लगते कमरे में धुआ उठ रहा है, उसने इसकी सूचना तुरन्त बेनामी के परिवार को दी। सूचना मिलते ही बेनामी के पारिवारिक सदस्य घर पहुचे तथा कमरे का ताला खोला गया तो पूरे कमरे में आग फैली हुई थी। पड़ोसियों तथा आस पड़ोस के लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया। लेकिन जाता तब तक कमरे में मन्दिर तथा कमरे में पड़ा कीमती सामान जल कर राख हो चुका था। बेनामी राम के पुत्र प्रवेश ने बताया कि मन्दिर में 8 हजार की नकदी और गुल्लक में रखे 10 व 5 के नोट भी आग की भेंट चढ़ गए, कमरे में रखा अन्य सामान जिसमें बेड, गद्दे बिस्तर व कीमती कपड़ों के जलने से 15-20 हजार रुपये के नुकसान का अनुमान है। इस इमारत में रह रहे अन्य परिवारों के सदस्यों पुरुषोत्तम दास, रानी देवी, सुरेश कुमार ने प्रशासन से हादसे का शिकार व्यक्ति की आर्थिक मदद करने की गुजारिश की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें