डबवाली( डॉ सुखपाल)-
कालोनी रोड स्थित अन्नपूर्णा मन्दिर के निकट एक आवारा साड ने टक्कर मारकर बीमार व वृद्ध महिला को घायल कर दिया। मिली जानकारी मुताबिक वार्ड नम्बर 13 निवासी वृद्ध महिला रेशमा देवी सिविल अस्पताल से दवाई लेकर अपने घर वापिस आ रही थी कि अन्नपूर्णा मन्दिर के निकट खडे़ एक आवारा साड ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह दूर जा गिरी और घायल हो गई। वहा पर उपस्थित दुकानदारों ने आवारा साड के चंगुल से वृद्ध महिला को छुड़वाया व समीप स्थित सिटी क्लीनिक में उपचार के लिए पहुचाया तथा महिला के परिजनों को सूचित किया। वृद्ध महिला का उपचार कर रहे डॉ. डीडी सचदेवा ने बताया कि महिला के सिर में गहरी चोट आई है तथा उन्हे टाकें लगाए गए है। महिला के परिजनों व उपस्थित दुकानदारों ने प्रशासन व स्थानीय गौशाला की प्रबन्ध समिति से माग की है कि नगर में घूम रहे आवारा पशुओं को गौशाला में बन्द करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें