
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में शनिवार को तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. सात मैचों की श्रृंखला में अभी तक दोनों देश एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं.
नागपुर में खेले गए दूसरे एक दिवसीय मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हरा दिया है जबकि पहले मैच में भारत चार रनों से हार गया था.
अपने पिछले मैच में मिली ज़बरदस्त जीत के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. नागपुर में अच्छे प्रदर्शन के बाद भारतीय बल्लेबाज़ों से ख़ासी उम्मीदें रहेंगी. इस मैच में धोनी ने शानदार शतक लगाया था तो गंभीर और रैना ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी.
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ खिलाड़ी घायल हैं जिस कारण रिकी पोंटिंग की चिंता बढ़ गई है.ब्रेट ली चोटिल हैं और वे ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं. वे पूरी श्रृंखला से बाहर हो गए हैं.
ब्रेट ली के श्रृंखला से बाहर होने पोंटिंग ने कहा, "ज़ाहिर है हमें ली की कमी खलेगी. नागपुर मैच में भी ली की कमी का एहसास हो रहा था." जेम्स होप्स भी पूरी तरह फ़िट नहीं है और उनके खेलने के आसार भी कम ही लग रहे हैं.
हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ये मानने से इनकार किया कि नागपुर में जीत के बाद भारतीय टीम ज़्यादा लय में है. उनका कहना था, मैं इन सब चीज़ों को नहीं मानता. यहाँ चीज़ें बहुत जल्दी बदल जाती हैं.
तीसरे मैच की ख़ास बात ये है कि अगर सचिन तेंदुलकर 79 रन बना लेते हैं तो वे अपने 17 हज़ार रन पूरे कर लेंगे. अब तक वनडे मैचों में उन्होंने कुल 16921 रन बनाए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें