
कलर्स पर आ रहे रिऐलिटी शो 'बिग बॉस' के घर से शमिता शेट्टी बाहर आ गई हैं। दरअसल वह नॉमिनेशन के तहत बाहर नहीं हुई हैं बल्कि उन्होंने अपनी इच्छा से बिग बॉस का घर छोड़ा है।
शमिता की बहन शिल्पा शेट्टी आने वाली 22 तारीख को लंदन के बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी करने वाली हैं। शमिता हर हालत में इसमें शरीक होना चाहती थीं इसलिए उन्होंने बिग बॉस के घर से बाहर आने का फैसला कर लिया।
शमिता कहती हैं, 'मेरे लिए फैमिली सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। शिल्पा की शादी की बात जब मुझे बिग बॉस के घर में पता लगी तो मैं जल्द से जल्द बाहर आकर अपने परिवार और शिल्पा से मिलना चाहती थी। मैं बहुत खुश हूं और अब शिल्पा की शादी में धूम मचाना चाहती हूं।'
जो लोग इस उम्मीद थे कि शमिता के बाहर जाने से तनाज या बख्तियार इस शुक्रवार को बिग बॉस के घर से बाहर होने से बच जाएंगे उनके लिए बुरी खबर है। बिग बॉस के घर में रहने वाले शादीशुदा कपल तनाज बख्तियार की जोड़ी में से तनाज को घर से एलिमिनेट किया गया है। दोनों को इस हफ्ते नॉमिनेट किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें