
डब्ल्यूडब्ल्यूई (वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट) में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके दलीप सिंह राणा ऊर्फ द ग्रेट खली के प्रशंसकों और चहेतों की उनके दीदार की हसरत जल्द पूरी होने वाली है। शिमला के गेयटी थियेटर व पद्मावती बालाजी इंस्टीट्यूट में 17 नवंबर को खली का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। इसके अलावा वह स्पेशल ओलंपिक में भाग लेने आए बच्चों से भी मिलेंगे। यहां उन्हें स्पेशल ओलंपिक का ब्रांड एंबेस्डर बनाने की योजना है। द ग्रेट खली पहले कोटखाई जाएंगे। इसके अलावा वे स्पेशल ओलंपिक भारत, (हिमाचल प्रदेश) के एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। स्पेशल ओलंपिक की अध्यक्ष मल्लिका नड्डा ने शुक्रवार को बताया कि खली को स्पेशल ओलंपिक का ब्रांड एंबेस्डर बनाने की योजना है। इसके लिए बीसीएस स्कूल से हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। स्पेशल बच्चों के लिए जनजागरण अभियान भी चलाया जाएगा। खली के लिए ईस्ट बोर्न होटल में रात्रि भोज देने की व्यवस्था भी की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें