
चांद की सतह पर बड़ी मात्रा में पानी पाया गया है। नासा के वैज्ञानिकों ने इस तथ्य की पुष्टि की है। चांद में पानी की तलाश के लिए पिछले माह नासा द्वारा किए गए प्रयोग को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। नासा ने अपने प्रयोग के तहत गत माह चांद के दक्षिणी धु्रव पर एक शक्तिशाली विस्फोट किया था। वैज्ञानिकों ने यह अनुमान लगाते हुए विस्फोट किया था कि वहां बर्फ होगी। इस विस्फोट के बाद हुए गढ्ढे का अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि गढ्ढे की जांच के लिए भेजे गए उपकरण से प्राप्त आंकड़ों से यह पता चलता है कि वहां बड़ी मात्रा में जल वाष्प मौजूद है। एक शोधकर्ता ने इस बात को कुछ अधिक स्पष्ट करते हुए बताया कि विस्फोट स्थल पर दो गैलन नाप वाली बारह बाल्टी के बराबर पानी होने के संकेत मिले। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस खोज से चांद के बारे में हमारी समझ के विस्तार का एक नया अध्याय जुड़ गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें