
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान फिल्मों में अपने भाई और अभिनेता सैफ अली खान की बहन का किरदार नहीं निभाना चाहतीं। सोहा ने एक साक्षात्कार में कहा, इस समय सैफ के बैनर तले काम करने की कोई योजनाएं नहीं हैं क्योंकि उन्होंने हाल ही में "लव आज कल" पूरी की हैं और अब वह "एजेंट विनोद" पर काम कर रहे है। उन्होंने कहा, इस समय सैफ जिन फिल्मों की योजनाएं बना रहे है उनमें वह खुद हीरो के बतौर काम करेंगे।
इसलिए मैं हीरो की बहन की भूमिका करने के अलावा और कुछ नहीं कर सकती, जो ज्यादा मजेदार नहीं होगा। सोहा ने कहा कि जब तक वह कुछ ऎसा नहीं बनाते, जिसमें हीरो का किरदार वह खुद न करें, तब शायद हम साथ में कुछ करेंगे। मैं ऎसा चाहती हूं क्योंकि मैं फिल्मों के बारे में उनकी समझ को बहुत पसंद करती हूं। सैफ ने कुछ समय पहले ही अपने बैनर इल्यूमिनेटी फिल्म्स के जरिए निर्माण की दुनिया में कदम रखा हैं। उनके बैनर की पहली फिल्म "लव आज कल" थीं। इम्तियाज अली ने इस फिल्म का निर्देशन किया था जबकि सैफ और दीपिका पादुकोण ने फिल्म में अभिनय किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें