
लंदन ।। पत्नी अगर पांच साल छोटी हो, तो शादी में खुशियां ज्यादा होती हैं। ऐसा एक सर्वे में सामने आया है
। सर्वे कहता है कि बीवी अगर पांच साल छोटी, पढ़ी-लिखी और स्मार्ट है, तो यह सुखी और सफल मैरिड लाइफ की गारंटी है।
बाथ यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया है कि लड़की का ज्यादा पढ़ा-लिखा होना और पति से पांच साल छोटा होना अच्छी फैमिली लाइफ की संभावना को बढ़ा देता है।
अपने अध्ययन में रिसर्चर्स ने 1534 स्विस कपल्स से बातचीत की। पांच साल बाद उनके रिश्तों की दोबारा पड़ताल की गई। इसके बाद उन्होंने 'ड्रीम मैरिज और फ्लॉप रोमांस' का फॉर्मूला खोज निकाला।
उनके अनुसार अगर पत्नी की उम्र पति से पांच साल कम है तो तलाक के चांस कम हो जाते हैं। साथ ही अच्छी शिक्षा का असर भी संबंधों पर दिखता है और यह वैवाहिक जीवन में स्थिरता की गांरटी देता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें