Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 11 दिसंबर 2009
दूसरा विशाल तिब्बतियन चिकित्सा शिविर 15 दिसम्बर को
डबवाली (सुखपाल) - स्थानीय पब्लिक कल्ब के तत्वाधान में दूसरा विशाल तिब्बतियन चिकित्सा शिविर का आयोजन वैद्य राम दयाल चौंक स्थित डॉ. शिवजी राम गर्ग आँखों के हस्पताल में आगामी 15 दिसम्बर मंगलवार से 20 दिसम्बर रविवार तक लगाया जा रहा है। उपरोक्त शिविर का उद्घाटन माननीय चौ. अजय चौटाला स्थानीय विधायक अपने कर कमलों द्वारा प्रात: 11 बजे करेंगे तथा सुभाष गाबा उपमण्डल अधिकारी (ना.) डबवाली शिविर की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी देते हुए कल्ब के प्रवक्ता सूरज भण्डारी व विजय वधवा ने संयुक्त रूप से बताया कि इस शिविर में ला-ईलाज बीमारियों जैसे कैंसर, ट्यूमर, गुर्दों का काम न करना, हृदय रोग, अधरंग, पत्थरी/रसौली एवं पोलियो का ईलाज बिना ऑप्रेशन के दवाईयों द्वारा विश्व प्रसिद्ध डॉ. थोकमें पलजोर एवं लेडी डॉ. समचो अपनी पूरी टीम के साथ रोगियों की जांच नि:शुल्क करेंगे। श्री भण्डारी ने बताया कि रोगी रजिस्ट्रेशन के समय अपनी बीमारी का पूरा रिकार्ड अपने साथ लाऐं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे नगर में लगने वाले इस छ: दिवसीय शिविर में अपनी जांच करवाकर लाभ उठाऐं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें