
डबवाली (पवन कौशिक) - स्थानीय राम नगर कॉलोनी स्थित लवकुश पार्क में पानी संचय करने हेतु निर्माणधीन जमीनदोज डिग्गी में उस समय एक सांड गिर गया। जब आज प्रात: लगभग साढ़े 11 बजे इस क्षेत्र में दो सांड आपस में टकरा गए तथा लड़ते - लड़ते एक सांड लवकुश पार्क में निर्माणधीन डिग्गी में जा गिरा तथा वहां पर कार्य कर रहे राजमिस्त्री व मजदूर बाल - बाल बच गए। वहां पर उपस्थित पूर्व पार्षद काली मिढा ने स्थानीय श्री गौशाला के पदाधिकारियों को उपरोक्त घटना बारे फोन पर सूचित किया। सूचना मिलते ही श्री गौशाला के कर्मचारी तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचे तथा सांड को डिग्गी से बाहर निकालने के प्रयासों में जुट गए। उधर सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार हरि औम बिश्रोई भी घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे तथा चल रहे निर्माण व बचाव कार्य का निरीक्षण किया। गौशाला के कर्मचारियों ने राम नगर कॉलोनी वासियों की सहायता से दो घन्टों की कड़ी मशक्कत के पश्चात सांड को बाहर निकाला तथा गौशाला की गाड़ी में गौशाला भिजवा दिया। राम नगर कॉलोनी वासियों ने प्रशासन व श्री गौशाला के पदाधिकारियों से मांग की है कि शहर में घूम रहे अवारा पशुओं को गौशाला में बन्द करवाऐं ताकि इस तरह की हो रही घटनाओं पर अंकुश लग सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें