Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 11 दिसंबर 2009
आसाखेड़ा की टीम को 11000 रूपये का नकद पुरस्कार
डबवाली (सुखपाल) - ग्राम पंचायत मौजगढ़ व क्रिकेट कल्ब के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे 11वें क्रिकेट टूर्नामैन्ट का आज समापन्न हो गया। आज खेले गए फाईनल मैच में आसाखेड़ा की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 121 रनों का लक्ष्य रखा। परन्तु तरमाला की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 96 रनों पर ही सिमट गई। मैन ऑफ दी मैच व बैस्ट प्लेयर का खिताब आसाखेड़ा टीम के दीपक को मिला। इस टूर्नामैन्ट में विजेता आसाखेड़ा की टीम को 11000 रूपये का नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह एवं उपविजेता तरमाला की टीम को 5100 रूपये की नकद राशि व स्मृति चिन्ह जगवन्त ङ्क्षसह पूर्व सरपंच व मुख्यध्यापक गुरतेज द्वारा संयुक्त रूप से खिलाडिय़ों को दिए गए। यह जानकारी देते हुए हजकां नेता अमरीक बिश्रोई ने बताया कि पिछले 8 दिनों से जारी इस टूर्नामैन्ट में लगभग 50 टीमों ने भाग लिया। शेष टीमों व खिलाडिय़ों को भी सांतवना पुरस्कार दिए गए।
लेबल:
आसाखेड़ा,
क्रिकेट टूर्नामैन्ट,
डबवाली समाचार,
तरमाला,
मौजगढ़
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें