
डबवाली (सुखपाल) - हरियाणा बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आज दूसरे दिन भी गांव डबवाली में स्थित 132 केवी सब स्टेशन के समक्ष गेट मीङ्क्षटग कर उपस्थित कर्मचारियों द्वारा हरियाणा सरकार के खिलॉफ नारेबाजी कर अपना रोष प्रदर्शन किया। हरियाणा कर्मचारी महासंघ के तहसील प्रधान प्रेम कुमार, यूनिट प्रधान केवल कृष्ण व सर्कल सचिव औम प्रकाश शर्मा, जगदीश मैहता, चरणजीत लाल व पाल ङ्क्षसह ने अपने संयुक्त ब्यान में कहा कि हरियाणा सरकार को किसी भी कीमत पर निजीकरण प्रथा को लागू नहीं करने दिया जाऐगा। इससे पहले भी सरकार न यह कौशिश की थी लेकिन कर्मचारियों के एकजुट होने से यह सिरे नहीं चढ़ पाई थी तथा अगर सरकार ने फिर कर्मचारियों के साथ धक्केशाही करने की कौशिश की तो बिजली कर्मचारी इस बार आर - पार की लड़ाई लडऩे को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वेतन आयोग की बकाया राशि का 60 प्रतिशत को सरकार दो किश्तों में देने की बात कर रही है लेकिन उन्हें अपनी राशि का भुगतान एकमुश्त ही चाहिए। अगर सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो सरकार के खिलॉफ संघर्ष को ओर तेज किया जाऐगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें