Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 11 दिसंबर 2009
ठगी के नए - नए जाल
डबवाली (सुखपाल) - शातिर दिमाग लोग ठगी के नए - नए जाल बिछाकर आम लोगों को ठगने से नहीं चूकते तथा यह सिलसिला आज भी निरन्तर जारी है एवं भोलेभाले लोग इन शातिर लोगों के बिछाए जाल में आसानी से फंस जाते हैं। इसी कड़ी में मम्मडख़ेड़ा निवासी कुलदीप सिंह पुत्र रणवीर सिंह ने थाना सदर डबवाली में अपने साथ हुई ठगी का मामला दर्ज करवाया है। कुलदीप ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि ऋण दिलवाने हेतु दैनिक जागरण समाचार पत्र में प्रकाशित विज्ञापन के आधार पर दूरभाष पर सम्पर्क किया तथा उन्होंने ऋण लेने की इच्छा जताई, उनकी फोन पर दिल्ली निवासी सुनील कुमार से बात हुई तथा उन्होंने 10 लाख रूपये तक का ऋण दिलवाने का विश्वास दिलवाया तथा उन्होंने कहा कि फाईल चाॢजज के लिए 5000 हजार रूपये उनके बैंक खाता में जमा करवा देवें। कुलदीप सिंह के अनुसार उन्होंने 5000 रूपये उक्त बैंक खाता में जमा करवा दिए। कुछ दिनों पश्चात उनके पास दिल्ली निवासी राजीव का फोन आया कि उनकी ऋण फाईल तैयार हो चुकी है तथा वे अपना खाता खुलवाने हेतु पैसा जमा करवा दें। कुलदीप सिंह ने दी अपनी शिकायत में कहा है कि उनके द्वारा दो-तीन बार में 60 से 70 हजार रूपये उनके खाते में जमा करवा दिए गए तथा उन्होंने कहा कि अब कुछ ही दिनों में आपके खाते में 10 लाख रूपयों का ऋण का पैसा जमा हो जाऐगा। परन्तु आज तक उनके खाते में कोई पैसा नहीं आया। जब उन्होंने फोन पर सम्पर्क किया तो वे फोन बन्द रहते हैं। यह जाहिर है कि उनके साथ बहुत बड़ी ठगी हो चुकी है। थाना सदर डबवाली द्वारा सुनील कुमार एवं राजीव के विरूद्ध ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें