Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 11 दिसंबर 2009
रेल्वे फाटक आमजन के लिए परेशानी का सबब
डबवाली (सुखपाल) - स्थानीय जीटी रोड का रेल्वे फाटक दिन प्रति दिन आमजन के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है तथा इस रेल्वे फाटक को क्रॉस करते समय किसी न किसी का झगड़ा होना एक आम बात हो गई है। लेकिन पुलिस प्रशासन यह सब जानते हुए आँखे मून्दे हुए है। रेल्वे फाटक के नजदीक स्थित दुकानों के संचालकों ने बताया कि इस रेल्वे लाईन पर यात्री व मालगाडिय़ों का आवागमन ज्यादा होता है। जिसके चलते यह फाटक प्रत्येक आधे घन्टे के अन्तराल पर काफी देर तक बन्द रहता है। जिसके फलस्वरूप फाटक के दोनों ओर वाहनों की लम्बी - लम्बी कतारें लग जाती हैं तथा जब फाटक खुलता है तो वाहन चालक एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में अपने - अपने वाहनों को बेतरतीब विपरीत दिशा से लाकर रोक देते हैं। जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। फिर वाहन चालक एक-दूसरे पर दोष निकालते हुए गाली-गलौच करने लग जाते हैं। जिसका एक उदाहरण गत दिवस देखने को मिला। जब एक ट्रक चालक ने एल्टो कार से आगे निकलने की होड़ में कार में टक्कर मार दी। जिससे एल्टो कार का पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। एल्टो कार में सवार लोग रतिया जा रहे थे। टक्कर के उपरान्त दोनों वाहन चालक झगड़ा करना लगे तथा वहां पर उपस्थित लोगों ने बीच-बचाव करवा दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया। रेल्वे फाटक के समीप स्थित दुकानों के मालिकों व आमजन ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि फाटक के दोनों ओर एक-एक पुलिस कर्मचारी तैनात किया जाऐ ताकि फाटक खुलने के पश्चात उपस्थित कर्मचारी ट्रैफिक पर नियन्त्रित रखते हुए आवागमन सही तरीके करवा सकें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें