डबवाली(सुखपाल) हरियाणा के शहर गुडग़ांवा में एक बिल्डिंग को सवां
11 फुट नींव से सफलतापुर्वक ऊचा उठाकर वल्र्ड रिकार्ड बना चुके माम चन्द एण्ड़ सन्स के यमुनानगर निवासी सुरेन्द्र कुमार चौहान की देख रेख में अब डबवाली के वैष्णो मन्दिर के सामने बोम्बे डाईंग बी.आर. रमेंश एण्ड़ कम्पनी की 40 गुणा 40 की बिल्डिंग को 4 फु ट ऊंचा उठाने का कार्य किया जा रहा हैं। सुरेन्द्र चौहान ने बताया कि इससे पहले हरियाणा, पजांब, राजस्थान, यू.पी, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली में बिल्डिंग को नींव से ऊंचा उठाने का सफ लता पुर्वक कार्य कर चुके हैं। उन्होने बताया बिल्डिंग को ऊंचा उठाने में एक से डेढ माह तक का समय लगता हैं। और इसमें 8 से 10कार्य करते हैं तथा इसमें 200 के करीब जेक बिल्डिंग के नीचे लगाऐ जाते हैं। सुरेन्द्र
चौहान ने बताया पुरे देश में मेरे दादा मामचद्र व चाचा हरकेश चौहान, राजेश चौहान व बन्सी लाल चौहान ही बिल्डिंग उठाने का कार्य करते हैँ।
फोटो कैप्शन - 1. इस बिल्डिंग को नींव से ऊंचा उठाने का कार्य किया जा रहा हैं।
2. बिल्डिंग को ऊचंा उठाने हेतु लगाऐ गऐ जैक।


फोटो कैप्शन - 1. इस बिल्डिंग को नींव से ऊंचा उठाने का कार्य किया जा रहा हैं।
2. बिल्डिंग को ऊचंा उठाने हेतु लगाऐ गऐ जैक।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें