डबवाली (सुखपाल) स्थानिय वार्ड न.8 ऐकता नगरी में घर के बाहर खड़ा हीरो होड़ा मोटर साईकल कोई अज्ञात व्यक्ति उठा ले गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात एकता नगरी निवासी हरीश कुमार पुत्र विलायती राम कल रात 9 बजें के करीब मेन बाजार में स्थित अपनी दुकान मंगल करके आया था और अपने मोटरसाईकल न. एचआर 25 बी - 6896 को अपने घर के बाहर खड़ा कर दिया। जब थोडी ही देर बाद हरीश कुमार अपने मोटरसाईकल को घर के अन्दर करने हेतु बाहर आया तो मोटरसाईकल घर के बाहर नहीं था। मोटरसाईकल को देर रात तक इधर उधर तलाश किया गया लेकिन कोई सफ लता नहीं मिली। तदोपरंात थाना शहर डबवाली में मोटरसाईकल गुमशुदगीं की सूचना दी गई। थाना शहर पुलिस द्वारा मोटरसाईकल की तलाश जारी कर दी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें