डबवाली(सुखपाल)स्टेशन पर कार्यरत सहायक स्टेशनमास्टर की आज अचानक मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है।मिली जानकारी के अनुसार सहायक स्टेशनमास्टर श्याम लाल पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा था। इसको लेकर उसका इलाज राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे अस्पताल में चल रहा था। आज श्याम लाल किसी काम से न्यू बस स्टैण्ड़ रोड़ पर आया था कि बाल्मीकि चौक के समीप अचानक उसे खुन की उलटी हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर डबवाली के स्टेशनमास्टर महेश कुमार मौके पर पहुंच गए और श्यामलाल को चिकित्सा के लिए डबवाली के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया। यहां डाक्टरों ने श्याम लाल को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना थाना शहर डबवाली को दी गई। पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर श्याम लाल के शव को कार्यवाही के लिए अपने कब्जे में ले लिया।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 9 जनवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें