सरसा, - सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न किसान हितेषी नीतियों का लाभ उठाकर अपना आर्थिक उत्थान करने वाले किसानों की संख्या जिले में निरंतर बढ़ रही है। जिला में इस समय प्रगतिशील किसानों की संख्या बढ़कर 32 तक पहुंच गई है जो प्रदेश भर में सर्वाधिक है ये सभी किसान नवीनतम तकनीकों का प्रयोग करके स्वयं की आय में तो ईजाफा कर ही रहे हैं साथ ही प्रदेश का राजस्व बढ़ाने में अह्म भूमिका निभा रहे है। सिरसा जिला के बाद प्रगतिशील किसानों कि संख्या में रोहतक जिले का नं. आता है जहां प्रगतिशील किसानों की संख्या 24 है। प्रगतिशील किसानों में सोनीपत जिलातीसरे स्थान पर है। इस सम्बंध में उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने कहा कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड पूरे प्रदेश में अब प्रगतिशील किसानों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रही है। बोर्ड ऐसे किसानों को वित्तीय सहायता भी मुहैया कराता है जो उन्नत कृषि और नई तकनीक को बढ़ावा देने की दिशा में काम करते हैं। ऑर्गेनिक खेती बायोगैस के इस्तेमाल, बागवानी, फलों के खेती, वर्मी कंपोस्ट का निर्माण व इस्तेमाल, मछली पालन और डेयरी फार्म चलाने वाले किसानों को बोर्ड प्रगतिशील किसानों की श्रेणी में शमिल करता है। ऐसे किसान कृषि विभाग की तर्ज पर बोर्ड को भी खेती का बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नई तकनीकी और खोजों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। उपायुक्त ने कहा कि सामान्य किसानों को बोर्ड के साथ जुड़े किसानों से सम्पर्क करवाया जाएगा जो अत्याधुनिक तकनीकों के प्रयोग बारे उन्हें जागरूक करेंगे। उल्लेखनीय है कि कृषि विभाग से जुड़े प्रगतिशील किसानोंं को विभाग की ओर से उन्नत बीज व कृषि उपकरण अनुदान के आधार पर दिलवाए जाते हैं। नए वित्त वर्ष में बोर्ड द्वारा प्रगतिशील किसानों की ओर से कांट्रेक्ट फार्मिंग भी करवाई जा रही है, इसलिए ऐसे किसानों की संख्या बढ़ाकर बोर्ड स्वयं भी अच्छी फसल खरीद पाएगा। उन्होंने बताया कि कृषि संबंधी किसानों कि समस्याओं के समाधान के लिए मोबाईल नम्बर 094176-68793 पर अल्प सदेश सेवा (एसएमएस) आरम्भ की है।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 4 जून 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें