डबवाली (यंग फ्लेम) - स्थानीय नगरपालिका के सफाई कर्मचारीयों ने पिछले दो माह का वेतन व छठे वेतन आयोग का बकाया 60 प्रतिशत ऐरियर न मिलने पर डबवाली के विधायक अजय सिंह चौटाला को एक मांग पत्र सोंपा है उन्होने अपने मांगपत्र मे कहा है कि प्रदेश के सभी सफाई कर्मचारीयों को उनका बकाया दे दिया गया है लेकिन डबवाली के सफाई कर्मचारीयों को उनका बकाया न देकर उनसे भेद भाव किया जा रहा है उन्हाने श्री चौटाला से मांग की है कि नगरपालिका के कुछ नये व पुराने कर्मचारीयों का इन्करीमैंट ऐरियर शीघ्र दिलाया जाये और सफाई कर्मचारी पिछले दस सालो से 100 गज के प्लाटों की मांग करते आ रहे हैं। उन्हें वह प्लॉट भी अलॉट करवाए जाये। इस अवसर पर सफाई कर्मचारी के सरप्रस्त संजय कुमार, प्रधान सुनील कुमार, उपप्रधान श्याम लाल, सचिव नरेश कुमार, सलाहकार चतरा सिंह, मंगत राम, रामनिवास व अन्य सफाई कर्मचारी मौजूद थे।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें