डबवाली (यंग फ्लेम) -स्थानीय डीएवी स्कूल में चल रहे वैदिक चेतना शिविर के अंतिम दिन की शुरूआत 'गौ सर्व धनÓ जन-जागरण रैली से हुई। रैली का शुभारंभ रणवीर सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। डीएवी स्कूल के बच्चों की रैली गौशाला से चल कर पूरे शहर की परिक्रमा करती हुई वापिस गौशाला पहुंची। इस अवसर पर प्रबंधक समिति के प्रधान जवाहर कामरा, सचिव अनिल धारणिया, बलवंत राय गर्ग, पवन कुमार बांसल, गौभक्त रामलाल बागड़ी व अन्य लोग उपस्थित थे। विद्यालय की प्रिंसीपल सरिता गोयल, अध्यापकों व बच्चों ने अपने हाथों से गायों को हरा चारा डाला व रैली के दौरान कॉलोनी रोड स्थित ढींगड़ा डिपार्टमैंटल स्टोर की ओर से बच्चों को जलपाल करवाया गया।
इसके पश्चात विद्यालय के प्रांगण से हवन-यज्ञ किया गया। इसमें शहर के गणमान्य व्यक्ति जयमुनी गोयल, भारत मित्र छाबड़ा, राम लाल बागड़ी मुख्य जज्मान के तौर पर यज्ञ से आहूति डाली। इस अवसर पर राम लाल बागड़ी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गाय का दूध हमारे बीच प्यार मुहोब्बत की भावनाएं पैदा करता है और सभी को गौवंश की रक्षा करनी चाहिए। इस अवसर पर जयमुनी गोयल ने धर्म की जानकारी देते हुए बताया कि यह एक संस्कृति परन्तु आज के समाज ने पाश्चात्य शैली को अपनाकर समाज को बीमार कर दिया है। इसलिए हमें एक बार फिर अपनी संस्कृति को अपनाने का प्रण लेना होगा। जिससे हम अपने देश में फैली गौहत्या जैसी सामाजिक बुराईयों को समाप्त कर पायेंगे।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 4 जून 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें