डबवाली (यंग फ्लेम) -देश में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं काले धन के विरूद्ध बाबा रामदेव के अभियान का समर्थन करना प्रत्येक भारतीय का राष्ट्रधर्म है।
उपरोक्त विचार व्यक्त करते हुए डबवाली में बाबा रामदेव के शिष्य हरिवियोगी शर्मा ने आमजन को संकीर्णताओं से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में अधिक-से-अधिक संख्या में इस अभियान में शामिल होने की पुरजोर अपील की है। हरि वियोगी ने जोर देकर कहा कि यह अभियान किसी पार्टी, संगठन, संस्था अथवा व्यक्ति के विरुद्ध नहीं, बल्कि भारत देश के व्यापक हित में है। कालाधन एवं भ्रष्टाचार देश के समक्ष सर्वाधिक गंभीर एवं घातक चुनौती व समस्या है जिसके विरूद्ध बाबा रामदेव के संघर्ष का साथ देना प्रत्येक देशभक्त भारतवासी का कत्र्तव्य है। चोपड़ा ने कहा कि भ्रष्टाचार ने आज देश को जर्जर एवं पंगु बनाकर रख दिया है जिससे प्रत्येक भारतवासी किसी-न-किसी रूप में पीडि़त हैं। अगर भ्रष्टाचार से निजात मिल जाए तो निश्चित रूप से भारत विश्व का नम्बर वन राष्ट्र बन सकता है। अत: देश के स्वाभिमान, राष्ट्रीय गौरव एवं देश के सुनहरे और उज्ज्वल भविष्य के लिए इस संघर्ष में प्रत्येक सच्चे भारतीय का सक्रिय योगदान अपेक्षित है। हरिवियोगी ने आमजन से सभी प्रकार के मतभेदों एवं विचारधाराओं से ऊपर उठकर भारत माता की पुकार को स्वीकार करते हुए अपना संतान धर्म निभाने एवं राष्ट्रहित के इस महायज्ञ में सक्रिय योगदान द्वारा अपनी आहुति प्रदान करने का आह्वान किया है।मिस कॉल से करो समर्थन
योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने सत्याग्रह आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संचार क्रांति का सहारा लिया है। बाबा के ट्रस्ट ने एक टॉल फ्री मोबाइल नंबर 02233081122 सार्वजनिक किया है। इस नंबर पर आप भी सिर्फ मिस कॉल करके सत्याग्रह में अपना समर्थन दे सकते हैं। मिस कॉल करने के तुरंत बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा '400 लाख करोड़ काला धन देश में लाने के लिए भ्रष्टाचार मिटाओ सत्याग्रह का समर्थन करने व अन्यों को प्रेरित करके राष्ट्रधर्म निभाएंÓ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें