डबवाली (यंग फ्लेम)-गांव चोरमार के पास आज सुबह बस से उतरते ही एक व्यक्ति को मौत ने अपने आगोश में ले लिया। मृतक हेमंत कुमार गांव जलालआना का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार हेमंत कुमार को गांव से डबवाली जाना था। वह बस में सवार हो गया। उसे चोरमार से डबवाली के लिए दूसरी बस पकडऩी थी, इसलिए जब वह चोरमार के पास बस से उतरा तो उसी दौरान तेज रफ्तार एक वाहन आ गया और हेमंत को अपनी चपेट में लेता हुआ आगे बढ़ गया। वाहन की टक्कर से हेमंत की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने वाहन चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर गई तथा वाहन व उसके चालक मोनू निवासी करनाल को काबू लिया और शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के सामान्य अस्पताल पहुंचा दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें