डबवाली (यंग फ्लेम)- गांव थिराज में बिजली के खंभे के साथ लगे तार में करंट आने से एक भैंस की मौत हो गई। भैंस मालिक ने इसके लिए विद्युत निगम को जिम्मेदार ठहराया है। भैंस मालिक हरविंद्र सिंह ने बताया कि वह अपने पशुओं को पानी पिलाने के लिए जा रहा था। रास्ते में एक बिजली का खंभा था जिसके साथ एक तार बंधी हुई थी। बताया गया है कि जब भैंस तार के पास से गुजरी तो उसे करंट का झटका लगा जिससे भैंस की मौत हो गई। हरविंद्र ने कहा कि निगम कर्मचारी तार में आ रहे करंट के प्रति लापरवाह बने हुए हैं जिस कारण से उसकी भैंस की मौत हुई है। उसने कहा कि भैंस की कीमत करीब 50 हजार रुपये थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें