डबवाली (यंग फ्लेम)-सरकार द्वारा चलाई गई जन कल्याणकारी नितियों के तहत विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व आधारशिला सांसद डा. अशोक तंवर द्वारा जिला के विभिन्न गांव में 6 व 7 जून को किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ने बताया कि सांसद जांडवाला जटान में 33 के वी सब स्टेशन की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद गांव गोदिकां, गंगा में खेल स्टेडियम व मंडी डबवाली में ओपन एयर थियेटर, गांव नुहियांवाली में खेल स्टेडियम का उद्घाटन कर ग्रामीणों को सौपेंगे। इसी प्रकार का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि 7 जून को चोरमार से नुहियांवाली, पाना से माखां तक बनी नवनिर्मित सड़क उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत गांव पिपली व खोखर में 33 के वी सब स्टेशन की आधारशिला रखेंगे व इसके साथ साथ पिपली से पाना रोड़ का उद्घाटन भी करेंगे।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 4 जून 2011
तंवर करेंगे डबवाली में ओपन ऐयर थेयटर का उद्घाटन
लेबल:
डबवाली समाचार,
Ashok Tanwar,
dabwali news,
MP Sirsa
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें