डबवाली(यंग फ्लेम)शिव रात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं द्वारा शिव मंदिरों में भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक कर आक-धतूरे, पुष्प-फल, बेल पत्र आदि अर्पित किए गए। इलाके के स
भी मंदिर सुबह से ही जय बम भोले, जय शिव शंकर और हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे। मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन सच्चे मन से भोले भंडारी की पूजा-अर्चना करने से सभी मन्नते पूरी होती है। शिव रात्रि को लेकर स्थानीय रामबाग में श्री शिव कांवड संघ प्रबंधक कमेटी एवं शिव शंकर मंदिर स्वर्गभूमि रामबाग की और से भगवान शिव के विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें शिव कांवड संघ के सदस्यों द्वारा ज्योति प्रज्जवलित की गयी। शास्त्री सुनील कुमार के सांनिध्य में भोले भंडारी का पूजन करवाया गया व आज शनिवार 30 जुलाई को भगवान शिव का अटूट लंगर भक्तों में वितरित किया जाएगा। उधर, गांव रामगढ़ के शिव मंदिर को श्रद्धालुओं द्वारा बड़े ही अच्छे ढंग से सजाया गया। महाराजा रणजीत सिंह युवा कल्ब के प्रधान सुशील सुथार ने बताया कि यहां पर हर वर्ष भारी संख्या में आस-पास के गांवों के श्रद्धालु शिव भगवान के दर्शन हेतु आते हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर क्षेत्र के गांव बिज्जूवाली, गोरीवाला, गंगा, मोड़ी, चकजालु, कालुआना, अहमदपुर दारेवाला, गोदीकां, चकफरीदपुर, रिसालियाखेड़ा, बनवाला, घुंकावाली, रत्ताखेड़ा, राजपुरा, रामपुरा, केहरवाला, सादेवाला, मम्मड़, चक्कां, भुना, खारियां, ढुडियांवाली, नुहियांवाली, मटदादु, लंबी, मसीतां, रामगढ़, मौजगढ़, अलीकां, झुठीखेड़ा, मुन्नावाली सहित अनेक गांवों के श्रद्धालु शिव मंदिर पर माथा टेक भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करते है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार महाशिव रात्रि का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। उन्होंने कहा कि उनके कल्ब के सदस्य शिव मंदिर के कार्य के लिए हर समय तैयार रहते हैं तथा इस बार शिवरात्रि के पर उनके कल्ब के सदस्यों ने अपनी हर संभव सेवा प्रदान की।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें