Young Flame Headline Animator
बुधवार, 21 अक्टूबर 2009
कांग्रेस की सदस्यता अब खानापूर्ति नहीं
नई दिल्ली: पार्टी के सदस्यता अभियान को मौसमी खानापूरी से बाहर निकाल कांग्रेस इसे देश में अपनी सियासी जमीन मजबूत करने का माध्यम बनाएगी। इसके लिए पार्टी ने अपनी सभी प्रदेश इकाईयों को साफ हिदायत दी है कि सदस्यता फार्म भरवाने की महज खानापूर्ति न की जाए बल्कि उसको जीवंतता के साथ कांग्रेस के साथ जोड़ा जाए। सदस्यता अभियान के सहारे जमीनी आधार बढ़ाने की इस पहल की समीक्षा के लिए कांग्रेस ने 21 अक्टूबर को सभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों की एक बैठक बुलाई है। एआईसीसी के सभी पदाधिकारी और सभी प्रदेशों के प्रभारियों के साथ राज्य इकाईयों के प्रमुखों की इस बैठक का एकमात्र एजेंडा संगठन चुनाव से पहले सदस्यता अभियान में तेजी लाना है। पार्टी नेतृत्व इस बात से परिचित है कि सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूरा करने के लिए कांग्रेस के हर स्तर पर नेता अपनी तरफ से फार्म भरवा सदस्यता शुल्क जमा कराने से भी परहेज नहीं करते। इस पर लगाम कसने के लिए पार्टी ने पहले ही तंत्र बना लिया है और ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर पर पूरा डाटा बेस बनाया जा रहा है। बुधवार को प्रस्तावित बैठक में प्रदेश अध्यक्षों को विशेष तौर पर लोगों से सीधे जुड़ने पर फोकस करने को कहा जाएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें