

उत्तर प्रदेश में मथुरा के पास बुधवार सुबह गोवा एक्सप्रेस का इंजन मेवाड़ एक्सप्रेस की आख़िरी बोगी से टकरा गया. रेलवे अधिकारियों ने अब तक 22 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है जबकि 22 अन्य घायल हैं.
दोनों ट्रेन दिल्ली की ओर जा रही थीं और एक ही ट्रैक पर थीं. मथुरा के ज़िलाधीश दिनेश चंद शुक्ल ने बीबीसी को बताया, "टक्कर गोवा एक्सप्रेस और मेवाड़ एक्सप्रेस के बीच हुई जिसमें मेवाड़ एक्सप्रेस की एक बोगी क्षतिग्रस्त हुई." दिल्ली में रेलवे विभाग के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बीबीसी के साथ बातचीत में 22 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.
भारतीय रेलवे के डिविज़नल रेलवे मैनेजर आरडी त्रिपाठी ने स्थानीय पत्रकार सुनील शर्मा को बताया, "मेवाड़ एक्सप्रेस से छह मिनट पीछे गोवा एक्सप्रेस चल रही थी. लेकिन गोवा एक्सप्रेस ने पीछे से आकर मेवाड़ एक्सप्रेस की आख़िरी बोगी को टक्कर मारी जिसके कारण ये हादसा हुआ."
राहत कार्य लगभग छह घंटे चले जिनमें सेना की मदद ली गई. मेवाड़ एक्सप्रेस के डिब्बे में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और अब रास्ता साफ़ करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
इससे पहले बोगियों में फँसे लोगों को निकालने के लिए गैस कटर्स का इस्तेमाल किया गया.
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री लक्ष्मणी नारायण ने कहा है कि ज़िला प्रशासन राहत कार्य में पूरी तरह जुटा है और घायलों को मथुरा-आगरा के अस्पतालों में ले जाया गया है.
'इंजन बोगी में घुस गया'
गोवा एक्सप्रेस की एक बोगी में सवार रवींद्र कुमार ने बीबीसी को बताया, "भारतीय समयानुसार तड़के 4.30-5.00 के बीच का समय था और गाड़ी काफ़ी धीमी गति से चल रही थी जब एक झटका लगा. सभी यात्रियों को हमारी बोगी से उतार लिया गया."
उनका कहना था, "हमने देखा कि गोवा एक्सप्रेस का इंजन मेवाड़ एक्सप्रेस की आख़िरी बोगी में घुस गया था. लेकिन इतनी बुरी तरह से यह घुसा था कि मेवाड़ एक्सप्रेस का रेल डिब्बा पूरी तरह से चिपक गया था."
रेल अधिकारियों के अनुसार मेवाड़ एक्सप्रेस के जिस डिब्बे को क्षति पहुँची वह महिला आरक्षित डिब्बा था.
दुर्घटना के कारण कई ट्रेनों का रूट बदलना पड़ा.
भारत में रेल दुर्घटनाओं को लेकर रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है. इसी साल रेल बजट के दिन उ़डीसा में जाजपुर के पास रेल दुर्घटना में क़रीब 15 लोग मारे गए थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें