
कामनवेल्थ गेम्स के दौरान राजधानी आने वाले आगंतुकों के मन से आतंकी गतिविधियों का भय भगाने के लिए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्पेशल आपरेशन गु्रप (एसओजी) तैयार किया जा रहा है। आईजीआई एयरपोर्ट की अभूतपूर्व सुरक्षा के लिए तैयार किए जा रहे स्पेशल आपरेशन ग्रुप में नेशनल स्क्यूरिटी गार्ड, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन, ब्यूरो आफ सिविल एविएशन, फारनर रिजनल रजिस्ट्रेशन आफिसर्स एवं दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड आदि एजेंसियों को शामिल किया गया है। स्पेशल आपरेटिंग ग्रुप का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त स्तर के अधिकारी के पास होगा। उनकी सहायता के लिए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। एसओजी कामनवेल्थ गेम्स शुरू होने से सात दिन पहले आईजीआई एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को अपने हाथों में ले लेगी। गेम्स खत्म होने के अगले एक हफ्ते तक आईजीआई एयरपोर्ट की सुरक्षा एसओजी के हाथ ही होगी। एसओजी के अंतर्गत आने वाली एजेंसियों के कार्य क्षेत्र के निर्धारण के लिए स्पेशल आपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) तैयार किया जा रहा है। कामनवेल्थ गेम्स के दौरान ये सभी एजेंसियां एसओपी के तहत ही आईजीआई एयरपोर्ट की सुरक्षा को चाकचौबंद करेंगी। एयरपोर्ट से जुडे़ एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक कामनवेल्थ गेम्स के दौरान राजधानी में 8000 से अधिक एथिलीट व अधिकारियों के आने की संभावना जताई जा रही है। इन सभी की आईजीआई एयरपोर्ट पर आगमन संबंधी व्यवस्था, सुविधा एवं सुरक्षा को सुव्यवस्थित करने के लिए एसओपी के तहत हर एजेंसी के कार्यो का निर्धारण किया जा रहा है। मसलन एसओपी के तहत आईजीआई एयरपोर्ट की सुरक्षा पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक बल को एयरपोर्ट परिसर के आंतरिक एवं बाहृय सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एफआरआरओ को गेम्स के दौरान दिल्ली आने वाले अधिकारियों एवं विशिष्ट अतिथियों के जल्द इमीग्रेशन क्लीयरेंस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डायल के गेस्ट केयर डिपार्टमेंट को खिलाडि़यों, अधिकारियों एवं विशिष्ट अतिथियों के आवभगत की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आतंकी साजिशों को नस्तेनाबूत करने के लिए नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड (एनएसजी) की विशेष टुकडि़यां तैनात की जाएंगी। एयरपोर्ट परिसर के लगे बाहरी क्षेत्र एवं पार्किंग की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की जिम्मा दिल्ली पुलिस के हाथों में होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें