
डबवाली( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)- राजस्थान में स्थित बालाजी के पावनधाम सालासर में गत दिवस डबवाली निवासी हरियाणा की मशहूर भजन गायिका रजनी हरियाणवी की सुरीली आवाज में गाए भजनों की कैसेट ''सालासर धाम बुलाए'' का विमोचन बड़ी धूमधाम से हुआ। जिसे सालासर धाम के पुजारी ने अपने करकमलों से किया। भजन गायिका रजनी हरियाणवी ने बताया कि भजनों की कैसेट व सीडी पूरे हरियाणा व राजस्थान में हाथों-हाथ बिक रही है। जहा इस कैसेट में उनके द्वारा गाए गीतों को लिख कर नरेश नरसी, पवन शिब्बू व तारा हिन्दोवाला ने खूब वाहवाही लूटी है। वहीं रामू एवं सुनील ने भजनों को संगीत देकर चार चान्द लगा दिए। रजनी हरियाणवी द्वारा गाए भजन ''माँ अंजनी के प्यारे, सालासर धाम बुलाऐ'' ने पूरे हरियाणा व राजस्थान में धूम मचाए हुए है। रजनी हरियाणवी ने आगे बताया कि वह अब ''खाटू जी श्याम के प्यारे'' कैसेट की रिकार्डिग करने जा रहे है। जो शीघ्र ही मार्केट में आ जाऐगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें