
इस्लामाबाद, एजेंसियां : आतंकियों को पालने-पोसने वाले पाकिस्तानी हुक्मरान को वीरवार को एक बार फिर इसका नतीजा भुगतना पड़ा। तालिबान आतंकियों ने लाहौर में एक साथ तीन सरकारी इमारतों पर धावा बोला। उन्होंने संघीय जांच एजेंसी एफआईए के दफ्तर और दो पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों को एक साथ निशाना बनाया। पश्चिमोत्तर प्रांत में कोहाट में भी एक आत्मघाती हमला हुआ। बाद में एक जबरदस्त धमाका कर आतंकियों ने पेशावर को भी दहला दिया। इन हमलों में 13 सुरक्षाकर्मियों सहित 40 से भी ज्यादा लोग मारे गए, जबकि करीब चार दर्जन लोग जख्मी हो गए। ये हमले दक्षिणी वजीरिस्तान में आतंकियों के खिलाफ प्रस्तावित सैन्य अभियान से ऐन पहले हुए हैं। एक साथ तीन निशाने : तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकियों ने पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में सुबह-सुबह ही हमला बोल दिया। आतंकियों के तीन समूहों ने सवेरे करीब सवा नौ बजे लाहौर स्थित एफआईए दफ्तर और दो पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों पर एक साथ हमला बोलकर सरकार को सकते में डाल दिया। कड़ी मशक्कत के बाद इन जगहों को आतंकियों से मुक्त कराया जा सका। इस दौरान 13 सुरक्षाकर्मी और पांच नागरिकों की मौत हो गई। दस हमलावर भी या तो मार गिराए गए या फिर उन्होंने खुद को उड़ा लिया। कोहाट में आत्मघाती हमला : पश्चिमोत्तर स्थित कोहाट में भी आतंकियों ने पुलिस को निशाना बनाया। यहां सुबह करीब पौने नौ बजे आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदा अपना वाहन एक थाने में घुसा कर उड़ा दिया। इस हमले में थाने का भवन तो तबाह हो ही गया, 11 लोगों की मौत हुई। मरने वालों में तीन पुलिसवाले और कई स्कूली बच्चे भी थे। पेशावर में भी धमाका : दोपहर बाद पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत की राजधानी पेशावर में भी आतंकियों ने एक जबरदस्त धमाका कर एक बच्चे की जान ले ली और दर्जन भर से भी ज्यादा लोगों को घायल कर दिया। आतंकियों ने सरकारी कर्मचारियों की कालोनी में विस्फोट लदी कार में रिमोट के जरिये विस्फोट करा कर यह घटना अंजाम दिया। विस्फोट पश्चिमोत्तर प्रांत के मुख्यमंत्री अमीर हैदर खान के ड्राइवर के घर के बाहर किया गया। पेशावर में सप्ताह पहले ही एक बाजार में आत्मघाती ने खुद को उड़ा लिया था, जिसमें 52 लोग मारे गए थे। पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत में खराब कानून-व्यवस्था के मद्देनजर पेशावर में होने वाले राष्ट्रीय खेल भी स्थगित कर दिए गए हैं। यह आयोजन अगले महीने 15-21 तारीख तक प्रस्तावित था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें