जींद( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)-
बेटे की हत्या के मामले में न्याय न मिलने से निराश मा-बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। महिला के पति ने इस घटना के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। मामला हरियाणा के जींद का है।
जींद की कृष्णा कालोनी निवासी रामदिया की पत्नी दयावंती, उसके बेटे संदीप ने अपने घर में जहर खा लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। घटना के समय रामदिया पशुओं को चारा डालने गया हुआ था। जब रामदिया लौटा तो दोनों की हालत और खराब हो चुकी थी। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।
बताया जाता है कि निजी स्कूल में पढ़ाने वाला रामदिया का बेटा मनजीत कुंडू 28 जनवरी 2009 को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। उसका शव पांच दिन बाद रजवाहे में मिला था। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की थी। रामदिया ने न्याय न मिलने पर जिला प्रशासन और पुलिस को कसूरवार ठहराया है। बेटे का अपहरण करके हत्या कर दी गई। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कई बार धरने, प्रदर्शन किए, लेकिन प्रशासन ने किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें