Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2009
भारतीय रेल जल्द ही शुरू करेगी टेलीविजन चैनल
नई दिल्ली, एजेंसी : यात्रा संबंधी सूचनाओं के प्रसारण के लिए भारतीय रेल के पास जल्द ही अपना टेलीविजन चैनल होगा। पर इसके लिए अभी आपको थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि इस संबंध में रेल समिति से मंजूरी मिलनी बाकी है। रेलवे यात्री सुविधा समिति ने लोकसभा और राज्यसभा चैनल की तरह ही इसे चलाने की सिफारिश की है जो भारतीय रेल के विभिन्न पहलुओं पर कार्यक्रम बनाएगी। सिफारिश में कहा गया है कि देश में पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा देने में भी चैनल को एक माध्यम के तौर पर इस्तेमाल किया जाना चाहिए। समिति ने पर्यटन विभाग और टूर आपरेटर्स के साथ मिलकर कार्यक्रम बनाने की बात कही है। इस संबंध में फिलहाल रेलवे बोर्ड द्वारा अध्ययन किया जा रहा है। छह सदस्यीय समिति ने हाल ही में कोलकाता में एक बैठक कर रेलवे को पानी के अपने ब्रांड रेल नीर का दाम 12 रुपये से घटाने का भी सुझाव दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसकी पहुंच हो सके। इसमें कहा गया है कि इसे बनाने और विवरण पर खर्च किए गए पैसे पर पांच से दस फीसदी से अधिक दाम नहीं लिया जाना चाहिए। समिति ने पानी की बोतल का दाम पांच से सात रुपये के बीच करने को कहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें