
बॉलीवुड अभिनेत्रियो को फिल्मों में आमतौर पर ग्लैमरस रोल ही निभाने के लिए मिलते हैं। लेकिन बात की जाए रियल लाइफ की, तो इसमें वे एक्शन और एडवेंचर का कम मजा नहीं लेती। खबरों के अनुसार पिछले दिनों अभिनेत्री किम शर्मा अपनी दोस्त के साथ पुणे में थीं। मार्केट में घूमने के दौरान अजनबी युवक ने जब उनकी फ्रेंड के साथ छेडछाड करने की कोशिश की तो किम से रहा ना गया और उन्होंने उस लडके पर हाथ उठा दिया। फिर क्या था, देखते ही देखते वहां भीड जमा हो गई। इसके बाद उस युवक ने माफी मांगते हुए वहां से रफूचक्कर होने में ही अपनी भलाई समझी। वैसे, किम आपकी इस बहादूरी वाली पहल की जितनी तारीफ की जाए, उतनी ही कम हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें