
महाराष्ट्र में मराठी बनाम हिंदी को लेकर छिड़ी लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। मनसे विधायकों द्वारा समाजवादी नेता अबु आजमी को मारे गए थप्पड़ की गूंज अभी शांत भी नही हुई थी कि फिल्म अभिनेत्री आयशा टाकिया ने अब आग में घी का काम किया है ।
दरअसल फिल्म अभिनेत्री और सपा नेता अबू आजमी की बहू आयशा टाकिया ने राज ठाकरे को सीधी चुनौती देते हुए कहा है कि राज और उनके जैसे अन्य नेताओं को लात मारकर राज्य से बाहर निकाल देना चाहिए।
सोमवार की घटना से हतप्रभ आयशा ने कहा है कि शपथ लेने के दौरान मनसे विधायकों द्वारा अबू आजमी के साथ की गई हाथपाई से वो आहत हैं। साथ ही आयशा ये भी पूछती हैं कि ऐसी घटना के बाद लोग अपने आप को कितना सुरक्षित समझें ?
वहीं आयशा टाकिया ये भी कहतीं हैं कि हम सब मुंबई से बेहद प्यार करते है, और इससे क्या फर्क पड़ता है कि हम इसे मुंबई कहें या बंबई। उन्होंने आगे कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि लोग क्यों देश को भाषा के आधार पर बांट रहे हैं ।
इसके साथ ही आयशा ने मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं से भी गुजारिश करते हुए कहा कि राज और उनके जैसे अन्य नेताओं के खिलाफ कड़ी कारवाई सुनिश् िचत की जाए ताकि कोई भी अन्य ऐसा करने से पहले दस बार सोचे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें