
सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को एक रिट याचिका दायर की गई, जिसमें महाराष्ट्र विधानसभा में सपा विधायक अबू आजमी पर हमले के लिए मनसे प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की अपील की गई है। आजमी पर मराठी के बजाय हिंदी में शपथ लेने के लिए हमला किया गया।
सालेक चंद जैन द्वारा दायर याचिका में चुनाव आयोग को यह निर्देश देने की भी मांग की गई है कि संकीर्ण भावनाओं से देश भर में हिंसा फैलाने के लिए मनसे की मान्यता रद्द की जाए।
याचिकाकर्ता के वकील सुग्रीव दूबे ने मुख्य न्यायाधीश के. जी. बालाकृष्णन, न्यायमूर्ति पी. सदाशिवम तथा बी. सुदर्शन रेड्डी की खंडपीठ के समक्ष याचिका की तात्कालिकता का उल्लेख किया। खंडपीठ ने याचिकाकर्ता को उसे रजिस्ट्री के जरिए दर्ज करने को कहा।
याचिकाकर्ता ने कल महाराष्ट्र विधानसभा में आजमी पर हमले का जिक्र करते हुए दावा किया कि घटना ने देश भर में भाषा और क्षेत्रीयवाद के नाम पर हिंसा को उकसाया है जिससे राष्ट्रीय एकता को खतरा पैदा हो गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें