
(नवांशहर) : अपना रूपी (राज कुंद्रा) कल तक नवांशहर की गलियों में खेलता था। अब उसकी शादी हो रही है। शादी भी कोई ऐसी-वैसी नहीं, बल्कि बालीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी से। भला ऐसी सुपर-डुपर शादी पर नवांशहर क्यों न इतराए। यही वजह है कि आजकल नवांशहर की गलियों में राज-शिल्पा की शादी के चर्चे हैं और यहां से शादी में हिस्सा लेने के लिए राज की बुआ का परिवार खंडाला के लिए रवाना भी हो चुका है। शिल्पा शेट्टी के भावी पति प्रसिद्ध उद्योगपति राज कुंद्रा भले ही दुनिया की नजर में बड़े व्यवसायी हों, लेकिन बचपन में नवांशहर की गलियों में खेले राज कुंद्रा यहां के वासियों के लिए वहीं नटखट रूपी हैं जो बचपन में महीनों छुट्टियों में नवांशहर की गलियों में खेलते रहे हैं। यही कारण हैं कि राज कुंद्रा की 22 नवंबर को बालीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से शादी को लेकर नवांशहर वासी काफी उत्साहित हैं। नवांशहर की भट्टी कालोनी में राज कुंद्रा की बुआ का भी परिवार रहता है। 22 नवंबर को खंडाला में हो रही इस शादी में राज की बुआ राम लुभाई व फूफा यशपाल मुरगई तथा उनके बेटे संदीप मुरगई, रमन मुरगई समेत परिवार के कुल 10 सदस्य बारात की शोभा बढ़ाएंगे। ध्यान रहे कि शिल्पा के भावी पति राज कुंद्रा का पैतृक घर लुधियाना में है। उनके पिता श्री बालकृष्ण कुंद्रा वर्ष 1966 में इंग्लैंड चले गए थे। वहां उन्होंने व्यवसाय शुरू किया और आज इंग्लैंड में वह डायमंड व गोल्ड के बिजनेस में मिलेनियर हैं। इसके अलावा कुंद्रा परिवार के यूके, पाकिस्तान व भारत में भी कई व्यवसाय हैं। राज कुंद्रा की दो बहनें रेनू व रीना हैं। रेनू इंग्लैंड में व रीना लुधियाना में ब्याही हैं। वीरवार को नवांशहर में राज की बुआ श्रीमती राम लुभाई फूफा यशपाल मुरगई व परिवार के 10 लोग शादी के लिए रवाना हो गए। वे खंडाला में 22 नवंबर को शादी में भाग लेने के बाद 24 नवंबर को मुंबई में ग्रैंड हयात होटल में रिसेप्शन पार्टी में भी वह भाग लेंगे। इसी बीच 21 नवंबर को खंडाला में ही संगीत की रात दलेर मेहंदी भी आए मेहमानों का मनोरंजन करेंगे। बारात में शामिल होने गए संदीप मुरगई व रमन मुरगई के बच्चे सारांश, आकांक्षा, रिदम, सरगम का कहना है कि वह शिल्पा शेट्टी के लिए एक सरप्राइज गिफ्ट लेकर जा रहे हैं जो शादी के समय ही खोला जाएगा। जबकि राज कुंद्रा के भाई संदीप मुरगई व उनकी पत्नी अंजू मुरगई, रमन मुरगई व उनकी पत्नी रंजू मुरगई का कहना है कि वह राज व शिल्पा शेट्टी की शादी में खूब धमाल मचाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें