
स्वाइन फ्लू ने प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया है। बृहस्पतिवार को इस संक्रामक बीमारी के पांच नए केस मिले। रोज नए मामले सामने आने से खासकर पानीपत, सोनीपत, अंबाला व भिवानी जिले के लोगों में दहशत व्याप्त है। बृहस्पतिवार को पानीपत में दो नए पाजिटिव केस मिले तथा 16 नमूने जांच के लिए भेजे गए। जिले में अब तक 13 केस पाजिटिव मिल चुके हैं, जबकि 124 नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। डिप्टी सीएमओ डा. अश्वनी गर्ग का कहना है कि जो केस पाजिटिव मिले हैं, उनका उपचार चल रहा है। सोनीपत में भी दो नए स्वाइन फ्लू केस की पुष्टि हुई। विभाग ने बीस से अधिक सैंपल दिल्ली एनआईसीडी जांच के लिए भेज दिया। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक दो नए मामलों में एक 12 साल का तथा दूसरा 16 साल का है। इसमें से 16 साल का मरीज सिक्का कालोनी का है। इस मरीज के परिजन भी विगत दिनों स्वाइन फ्लू की चपेट में आए थे। कार्यवाहक सिविल सर्जन डा. जसवंत सिंह पूनिया ने बताया कि विभाग के पास अब तक कुल 76 सैंपल की रिपोर्ट आ गई है तथा कुल स्वाइन फ्लू का आंकड़ा 16 पहंुच गया। अंबाला के नारायणगढ़ कस्बे से चंडीगढ़ इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने जाने वाले 18 साल के युवक में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। अंबाला छावनी में कान्वेंट आफ जीसस मैरी, चमन वाटिका जैसे स्कूलों से एक-एक सैंपल लेकर जांच के लिए चंडीगढ़ भेजे गए हैं। इसी तरह छावनी में दो व्यस्क लोगों के सैंपल लिए गए। जिला नोडल आफिसर डा. सुरेंद्र मोहन ने 18 साल के इंजीनियरिंग के छात्र को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग के पास सैंपल की संख्या 62 तक पहुंच गई है। साथ ही जिले में पाजीटिव पाए जाने वाले मरीजों की संख्या 17 बताई गई है। उधर, भिवानी में बृहस्पतिवार को केएम पब्लिक व भिवानी पब्लिक स्कूल के आठ विद्यार्थियों के नमूने लिए गए। होम्योपैथी में स्वाइन फ्लू का उपचार : चंडीगढ़ : अब होम्योपैथी में स्वाइन फ्लू का उपचार संभव है। यह जानकारी डा. बतरा ग्रुप के चेयरमैन व एमडी डा. मुकेश बतरा ने दी। उन्होंने बताया कि सर्दियों में कई बीमारियां जकड़ लेती हैं। इनमें खांसी, दमा बुखार के अलावा सांस की बीमारियां प्रमुख हैं। अगर होम्योपैथी दवाओं से उपचार किया जाए तो फायदा हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें