
डबवाली (सुखपाल)- स्थानीय चेतक रोड स्थित हैफड गोदाम के समीप उस समय एक मासूम को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। जब एक निजी स्कूल का तृतीय कक्षा का छात्र अचानक चलती स्कूल वैन की खिड़की खुलने से सड़क पर जा गिरा। जिसके फलस्वरूप उसकी घटनसस्थल पर ही दर्दनाक मोत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 8 वर्षीय मृतक गगनदीप पुत्र मानविन्दर ङ्क्षसह अपने गांव शेरगढ़ से स्कूल की वैन में सवार होकर डबवाली के एक निजी स्कूल के लिए आ रहा था कि जैसे ही यह स्कूल वैन स्थानीय हैफड गोदाम के समीप पहुंची तो आकस्मात स्कूल वैन की खिड़की खुल गई। जिससे अपने माता-पिता का इकलौता गगनदीप सड़क पर गिरते ही दम तोड़ गया। प्रत्यक्षदॢशयों के अनुसार स्कूल वैन में ज्यादा बच्चे बैठे होने व खिड़की के पास हैल्पर न रहने से यह हादसा हुआ है। अगर स्कूल वैन में हैल्पर मोजूद होता तो यह दर्दनाक हादसा टल सकता था। घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने बताया कि स्कूल वैन के चालक-परिचालक नन्हें-मुन्ने बच्चों को स्कूल वैन में अक्सर ही कैपेसिटी से ज्यादा बैठा लेते हैं। जिन्हें देखकर प्रशासन भी अपनी आंखें मून्दे हुए है। उल्लेखनीय है कि उपमण्डल के गांव शेरगढ़ का यह उपरोक्त परिवार संयुक्त रूप से रहता है तथा इसमेें लगभग एक माह पूर्व मानविन्द्र के बड़े भाई यादविन्द्र ङ्क्षसह का इकलौता बेटा आकाशदीप भी एक दुर्घटना में अपनी जान गंवा चुका है। अब इस दर्दनाक हादसे से परिवार गहरे सदमें में है तथा शायद ही यह परिवार इस दर्दनाक हादसे को भुला पाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें