बाल ठाकरे के बयान के बाद पूरा देश सचिन के साथ नज़र आया.
शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे के बाद उसके एक सांसद ने भी सचिन तेंदुलकर पर निशाना साधा है.
शिव सेना के सांसद संजय राउत ने कहा है कि सुनील गावस्कर एक सच्चे मराठी हैं क्योंकि जब वो कप्तान थे तो उन्होंने कई मराठियों को टेस्ट टीम में जगह दिलवाई.
वहीं सचिन के बारे में उनका कहना है कि उन्होंने आजतक किसी मराठी क्रिकेटर की मदद नहीं की है और यहां तक कि विनोद कांबली का भी साथ नहीं दिया.
सांसद संजय राउत ने ये विचार शेवसेना के अख़बार सामना में व्यक्त किए हैं.
उन्होंने लिखा है, '' सचिन जैसे खिलाड़ी क्रिकेट की वजह से धनी हो गए हैं. उनके पास 200 करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति है. हम चाहते हैं कि वो भी उसी तरह मराठी होने पर गौरवांवित महसूस करें जिस तरह सौरभ गांगुली को बंगाल का होने का गर्व है.''
सचिन जैसे खिलाड़ी क्रिकेट की वजह से धनी हो गए हैं. उनके पास 200 करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति है. हम चाहते हैं कि वो भी उसी तरह मराठी होने पर गौरवान्वित महसूस करें जिस तरह सौरभ गांगुली को बंगाल का होने का गर्व है.
संजय राउत, शिवसेना सांसद
पिछले हफ़्ते बाल ठाकरे ने सचिन के उस बयान की आलोचना की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि मुंबई सबके लिए है.
सचिन ने एक सवाल के जवाब में कहा था,'' मैं मराठी हूं और इसका मुझे गर्व है. लेकिन मैं पहले भारतीय हूं और मुंबई सभी भारतीयों की है.''
बाल ठाकरे ने कहा था कि सचिन ने 'क्रिकेट का क्रीज़ छोड़कर राजनीति के पिच पर कदम रख दिया है' और इससे मराठियों को चोट पहुंची है.
ठाकरे के इस बयान की काफ़ी आलोचना हुई थी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें