
क्या आपकी चौथी उंगली (जिसमें शादी की अंगूठी पहनी जाती है) आपकी दूसरी उंगली (अंगूठे के साथ वाली) से बड़ी है? अगर हां, तो यह आपके लिए खुशखबरी है!
दरअसल हाल ही में हुई एक स्टडी में कहा गया है कि जिनकी चौथी उंगली दूसरी उंगली से बड़ी होती है, वे लोग प्रतियोगिता आदि में काफी तेज होते हैं। सेक्स के मामले में भी खूब सक्रिय रहते हैं और आमतौर पर एक से ज्यादा पार्टनर बनाते हैं।
शोधकर्ताओं का कहना है कि उंगलियों की आपस में लंबाई देखकर बताया जा सकता है कि व्यक्ति की सोशल लाइफ कैसी है। मां के गर्भ में ही यह तय हो जाता है कि उंगलियों की लंबाई क्या रहेगी और यह तय करते हैं टेस्टोस्टेरोन जैसे एंड्रोजन्स। टेस्टोस्टेरोन से ही आपके नेचर में आक्रामकता तय होती है।
यानी, अगर टेस्टोस्टेरोन का स्तर शरीर में ऊंचा होगा तो आप तेज़, बलशाली और आक्रामक होंगें। वैसे उंगलियों की लंबाई चौड़ाई में जन्म के बाद बदलाव नहीं होता है इसलिए कोई बच्चा युवावस्था में कैसा होगा, यह बचपन में उसकी उंगलियां देख कर काफी हद तक बताया जा सकता है। यह स्टडी यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल के शोधकर्ताओं ने की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें