
मुंबई के नजदीक खंडाला में एक पारिवारिक समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने रविवार को लंदन के व्यावसायी राज कुंद्रा के साथ शादी रचा ली.
इंडो एशियन न्यूज़ सर्विस से बातचीत में शिल्पा की दोस्त और व्यापारिक साझेदार किरण बावा ने बताया, "सब कुछ बहुत ही खूबसूरत ढंग से संपन्न हुआ. सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे खुशी-खुशी शादी करें और शिल्पा के माता-पिता के साथ भी ऐसा ही हुआ. वे काफ़ी खुश थे."
शिल्पा ने डिज़ाइनर तरुण तहिलयानी की डिज़ाइन की हुई साड़ी पहनी थी जबकि राज कुंद्रा डिज़ाइनर शेरवानी पहने हुए थे.
शादी दक्षिण भारतीय तरीके से हुई जबकि संगीत और मेंहदी पंजाबी रिवाज़ के अनुसार हुई.
मंगलवार को रिसेप्शन मुंबई में होगा जिसमें फ़िल्म उद्योग के लोग हिस्सा लेंगे.
विवाह समारोह में फ़िल्म जगत से केवल सनी देओल, सुनील शेट्टी, वासु भगनानी और जैकी भगनानी को ही देखा गया.

दोनों की मुलाक़ात
शिल्पा की राज कुंद्रा से मुलाक़ात वर्ष 2007 में ब्रिटिश रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' जीतने के बाद हुई थी.
राज कुंद्रा रथ पर सवार हो कर विवाह स्थल पहुँचे
शिल्पा की बहन और अभिनेत्री शमिता शेट्टी जो कि 'बिग बॉस' के तीसरे संस्करण में हिस्सा ले रही थीं,वो इस शादी में शामिल होने के लिए उससे बाहर आ गईं थीं.
शादी के पहले आयोजित संगीत में राज कुंद्रा और शिल्पा के क़रीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे.
इसको बॉलीवुड के कोरियोग्राफ़र गणेश हेगडे की मदद से तैयार किया गया था.
इस मौक़े पर शिल्पा ने चांदनी फ़िल्म के गीत मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियाँ हैं पर नृत्य प्रस्तुत किया जबकि राज ने माइकेल जैक्सन की नक़ल उतार कर सबको चौंका दिया.
वहाँ मौजूद लोगों का कहना था कि राज इतने अच्छे तरीक़े से नाचे कि उन्हें तो फ़िल्मों में होना चाहिए था.
राज कुंद्रा की यह दूसरी शादी है. पहली शादी से उनकी एक बेटी भी है. कुछ समय पूर्व उनकी पहली पत्नी कविता ने शिल्पा पर घर तो़ड़ने का आरोप लगा कर काफ़ी हंगामा मचाया था.
लेकिन राज ने पूरे समय शिल्पा का साथ निभाया और 24 अक्तूबर को दोनों की सगाई हो गई थी.
शिल्पा इंडियन प्रीमियर लीग के तहत राजस्थान रॉयल्स की मालकिन भी हैं और बिग ब्रदर से वह अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर चुकी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें