
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। यह देश के लिए खतरे की घंटी है, पाक में भारत की सरहद से लगते इलाकों में आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के दफ्तर फिर खुल गए हैं। सीमापार खुले इन दफ्तरों के फोटो दैनिक जागरण के हाथ लगे हैं। पंजाब के फिरोजपुर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा से पाकिस्तान में 30 किमी दूर कसूर स्थित है। वहां इस आतंकी संगठन का दफ्तर खुला है। इसके मुख्य दरवाजे के बोर्ड पर उर्दू में साफ तौर पर जमात-उद-दावा लिखा है। ऐसा एक और दफ्तर कसूर जिले के ही महरूकला क्षेत्र में भी खुला है। गौरतलब है कि आठ साल पहले लश्कर-ए-तैयबा पर प्रतिबंध लगने के बाद जमात-उद-दावा का गठन हुआ था। मुंबई हमलों में शामिल होने के बाद पिछले साल 11 दिसंबर को जमात पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पाबंदी लगा दी थी। तभी से यह चर्चा होती रही है कि जमात फिर सक्रिय होने की तैयारी में है, जिसके लिए वह नाम भी बदल सकता है। आशंकाएं सही साबित हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक, इसके नेताओं ने दो माह में दर्जनों बैठकें कर ली हैं और वे अपनी गतिविधियां चलाने के लिए युवाओं को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। इन सारी गतिविधियों से पाकिस्तान से जुड़े भारतीय सीमावर्ती प्रदेशों खास कर पंजाब के लिए खतरा बढ़ गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें