
पणजी। ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को गोवा यात्रा के वक्त सावधान रहने की चेतावनी दी है। ब्रिटेन ने अपने नागरिकों के लिए दिल्ली, गोवा, मुंबई जाने से बचने की सलाह दी है। ब्रिटिश सरकार की बेवासाइट पर जारी सूचना के अनुसार "भारत में आतंकी सार्वजनिक स्थलों और भी़डभाड वाले इलाकों को निशाना बना सकते है। दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई, गोवा जैसे महानगर आंतकियों की हिट लिस्ट में सबसे ऊपर है।
इसलिए ब्रिटेन के नागरिक इन शहरों में जाने से बचे।" ब्रिटेन की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि नागरिक पांच सितारा होटलों में ठहरने अथवा पर्यटन स्थलों पर घूमने के दौरान सर्तक रहे। ब्रिटेन ने नागरिकों को सलाह दी है कि वो अंधेरा होने के बाद समुद्र तटों पन न जाएं, क्योंकि इस समय उनकी जान को खतरा हो सकता है। इसके साथ ही उनके साथ लूटपाट अथवा यौन शोषण जैसी घटनाएं भी हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें