Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 15 दिसंबर 2009
नये गे्रड का 60 प्रतिशत बकाया तुरंत दिया जाए --मनोज कुमार
डबवाली(सुखपाल) - लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह प्रांगण में हरियाणा कर्मचारी महासंघ तहसील डबवाली की चुनाव सभा जींद के जिला सचिव जीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सभा में विभिन्न विभागों के सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया। सभा को संबोधित करते हुए हरियाणा कर्मचारी महासंघ के उपप्रधान मनोज कुमार ने सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए मांग की कि नये गे्रड का 60 प्रतिशत बकाया तुरंत दिया जाए। विभिन्न विभागों के अस्थाई कर्मचारी पक्के किए जाए। खाली रिक्त पद पक्की भर्ती से भरे जाएं तथा मृतक कर्मचारियों के सदस्य को 1995 से पूर्व की तरह नौकरी दी जाए। सभा में कर्मचारी महासंघ की तहसील कमेटी का चुनाव भी सर्व-सम्मति से संपन्न हुआ। जिसमें प्रधान ओपी शर्मा, उपप्रधान जसविंद्र सिंह बराड़, पाल सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान राज कुमार, सचिव जयवीर शर्मा, खजांची राम अवतार, संगठन सचिव सुरेश कड़वासरा, प्रचार सचिव जीत सिंह, हरपाल सिंह, संयुक्त सचिव जोगिंद्र सिंह, सुभाष चंद्र तथा मुख्य सलाहकार प्रेम कुमार चुना गया। सभा में हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव जीत सिंह ने कहा कि कर्मचारी महासंघ का सदस्यता अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है तथा आगामी 17 जनवरी को तुला राम धर्मशाला सिरसा में कर्मचारी महासंघ की जिला कमेटी का चुनाव होगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें