मेरठ. शहर के युवा क्रिकेटर गगनदीप सिंह और जिला भारतीय किशन यूनियन( भाकियू)के पूर्व अध्यक्ष विनोद कलंजरी के भाई समेत हत्या की कई वारदातों में शामिल 10 हजार के इनामी अपराधी इंद्रपाल फौजी को पुलिस ने सोमवार तड़के एक मुठभेड़ में मार गिराने का दावा किया हैं।
पुलिस ने बताया कि इंद्रपाल फौजी,अंकित और अजयराज बाइक से कलंजरी गांव पहुंचे और एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल व आसपास के इलाकों में घेराबंदी कर हमलावरों को गेझा के जंगलों में घेर लिया। बदमाशों ने बचाव में फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भीजवाबी कार्रवाई में एक बदमाश मौके पर ही मार गिराया,पर अजय,अंकित साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
मारे जानेवाले अपराधी की पहचान इंद्रपाल फौजी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक इंद्रपाल फौजी अपनी गैंग का सरगना था और इसी गैंग के सदस्यों,अजयराज और अंकित ने पिछले कुछ महीनों में हत्या की कई वारदातों को अंजाम दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें