Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 15 दिसंबर 2009
अमावस्य के अवसर जरूरतमन्द परिवारों को राशन व सर्दी से बचाव के लिए कम्बल
डबवाली (सुखपाल)- स्थानीय श्री गौशाला प्रांगण में कल प्रात: 9 बजे हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी अमावस्य के अवसर पर जरूरतमन्द परिवारों को राशन व सर्दी से बचाव के लिए कम्बल वितरित किए जाऐंगे। यह पुनीत कार्य नगर की मानव कल्याण सेवा संस्था द्वारा विगत 25 वर्षों से प्रत्येक वर्ष निरन्तर किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए संस्था के सदस्य व गौभक्त रामलाल बागड़ी ने बताया कि इस संस्था के संस्थापक स्व. मुरारी लाल ग्रोवर व औम प्रकाश मैहता द्वारा यह पुनीत कार्य आरम्भ किया गया था। जिसे संस्था के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी श्द्दित से करते आ रहे हैं। श्री बागड़ी ने कहा कि जरूरतमन्द परिवार किसी भी समय संस्था के सदस्यों से मिलकर अपनी अर्जी उन्हें सौंप सकते है तथा उस पर विचार - विमर्श के पश्चात उन परिवारों की यथा सम्भव सहायता व सहयोग किया जाऐगा। उन्होंने बताया कि इस बार लगभग 80 परिवारों की सूची उनके पास तैयार है। जिन्हें राशन के अलावा कम्बल वितरित किए जाऐंगे।
लेबल:
गौशाला,
डबवाली समाचार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें