Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 15 दिसंबर 2009
युवा कांग्रेस के सदस्यता अभियान में तेजी
डबवाली (सुखपाल)- युवा कांग्रेस के सदस्यता अभियान में तेजी लाने को लेकर हुई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को हरियाणा युवा के पूर्व महासचिव अमित सिहाग व स्थानीय हल्का के चुनाव अधिकारी विनोद बांसल ने संयुक्त रूप से सम्बोधित किया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि जहां राहुल गांधी का सपना देश के भविष्य को उज्ज्वल करना है। वहीं सांसद तंवर सत्ता में युवाओं की भागीदारी के लिए संघर्षरत हैं तथा आप सब इस मुहिम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। इस अवसर पर पवन गर्ग, रविन्द्र बिन्दु, राकेश बब्बर, वेदपाल डांगी, रमेश बागड़ी, छोटू राम सहारण, सुखविन्द्र सूर्या, मा. बलविन्द्र, नवदीप, पवन रेगर, औम गौदारा, निर्मल , इन्द्रजीत , विनोद सरपंच, रत्तीराम, पिरथी राज, विजय मुन्नावाली सहित सैंकड़ों युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें