डबवाली (सुखपाल)- स्थानीय विधायक अजय चौटाला ने आज दो दिवसीय दौरे के दौरान चौटाला रोड स्थित श्री सेठ रोशन लाल आई अस्पताल में आई कैम्प का उद्घाटन किया। तदोपरान्त साढ़े 11 बजे पब्लिक कल्ब के तत्वाधान में डॉ. शिवजी राम गर्ग अस्पताल में तिब्बतियन चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ अपने कर -कमलों से किया। इस अवसर पर विधायक अजय चौटाला ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐलोपैथिक चिकित्सा प्रणाली में जहां काफी दौष पाए जाते हैं। वहीं इस तरह की प्राकृतिक उपचार प्रणाली रोगों को जड़ से मिटाने में कारगर साबित हो रही है। श्री सेठ रोशन लाल आई अस्पताल में उद्घाटन उपरान्त श्री अजय चौटाला ने प्रैसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब से कांगेस सरकार सत्ता में आई है तब से प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जनता के रक्षक ही भक्षक बने हुए हैं। पत्रकारों द्वारा बढ़ रही मंहगाई पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मंहगाई

कांग्रेस की देन है तथा सभी कांग्रेस नेता अपनी - अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं तथा आमजन भूखे मरने की कगार पर हैं। पत्रकारों द्वार अध्यापक - अध्यापिका पात्रता परीक्षा पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में विधायक अजय चौटाला ने कहा कि यह पात्रता परीक्षा लेना एक ढकोंसला है। परीक्षार्थी द्वारा बीएड की परीक्षा उत्तीर्ण करते ही वह अध्यापन कार्य कर सकता है। कांग्रेस सरकार इस परीक्षा द्वारा अपने चहेतों को नौकरियां दिलवाने हेतु इस परीक्षा को जारी रखे हुए है। श्री चौटाला ने कहा कि उनकी सरकार आते ही पात्रता परीक्षा को रद्द कर दिया जाऐगा। वेयर हाऊस में हुए पानी स्प्रे को लेकर पूछे गए एक अन्य सवाल के बारे में उन्होंने कहा कि यह सवाल वह विधानसभा में उठाऐंगे तथा उच्चस्तरीय जांच करवाऐंगे एवं इस घपलेबाजी में संलिप्त किसी को भी नहीं बख्शा जाऐगा।
यह जानकारी देते हुए इनैले नेता महावीर सहारण ने बताया कि इसके पश्चात श्री चौटाला अपने धन्यवादी दौरे के लिए यहां से गांवों के लिए रवाना हुए तथा उन्होंने सर्वप्रथम उपमण्डल के गांव डबवाली में उपस्थित जनसभा को सम्बोधित किया व इसके पश्चात विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही उनका निपटारा किया। इस अवसर पर कार्यालय प्रभारी टेक चन्द छाबडा, प्रह्लाद ङ्क्षसह,, महिन्द्र डुडी, गुरजीत पार्षद, राजेन्द्र , दर्शनमान, काला जापानी, गुरचरण नम्बरदार सहित इनैलो के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें